मध्यप्रदेश: स्थापना के दो दिन बाद ही आंबेडकर की प्रतिमा गायब, चोरी का मामला दर्ज

मध्यप्रदेश: स्थापना के दो दिन बाद ही आंबेडकर की प्रतिमा गायब, चोरी का मामला दर्ज

मध्यप्रदेश: स्थापना के दो दिन बाद ही आंबेडकर की प्रतिमा गायब, चोरी का मामला दर्ज
Modified Date: March 13, 2025 / 05:04 pm IST
Published Date: March 13, 2025 5:04 pm IST

छतरपुर (मध्यप्रदेश), 13 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने के दो दिन बाद ही गायब हो गई, जिसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि डेढ़ फुट ऊंची प्रतिमा को मंगलवार को जिले के बारी गांव में खुले स्थान पर स्थापित किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता डागर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के बारी गांव में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा चोरी होने की शिकायत मिली है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डॉ. आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को इंदौर जिले के महू छावनी कस्बे में हुआ था।

बारी गांव के सरपंच आशाराम अहिरवार ने बताया कि ग्रामीणों ने राशि जमा करने के बाद उत्तर प्रदेश से डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा खरीदी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘पत्थर की प्रतिमा 18 इंच ऊंची थी और दो दिन पहले ही गांव में स्थापित की गई थी।’’

सरपंच ने दावा किया कि पुलिस ने चोरी के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं दिमो खारी

खारी


लेखक के बारे में