Amit Shah Visit Guna : अमित शाह ने गुना में जनसभा को किया संबोधित, बांधे सिंधिया की तारीफों के पुल
Amit Shah Visit Guna: सिंधिया ने अपने संबोधन में बताया की प्रधानमंत्री मोदी ने हर गरीब, महिला और वंचितों को मोदी की गारंटी दी है।
Amit Shah Visit Guna
Amit Shah Visit Guna : गुना। मध्य प्रदेश के सबसे विशेष लोक सभा सीट, गुना लोक सभा में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन आयोजित जनसभा का नेतृत्व करने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंगावली पधारें। जहां उन्होंने मुंगवाली विधान सभा के पिपरई क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
सिंधिया की तारीफ करते नही थक रहा भाजपा का नेतृत्व
2020 में भाजपा से जुड़ने के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने कार्य और जनता के साथ अपने मजबूत संबंध के आधार पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इसीलिए भाजपा का नेतृत्व उनकी तारीफ करते नहीं थकता। कल जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया की तारीफ करते हुए बोला की “सिंधिया जी के देख रेख में ब्रांड ग्वालियर को मजबूती मिली है।” वहीं आज अमित शाह ने बोला कि “विकास के सबसे ज्यादा समर्पित सिंधिया जी है, उनके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र का आशीर्वाद है और इसीलिए जरूरत है कि हम सिंधिया जी को भारी मतों से जिताए।”

मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी: ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में बताया की प्रधानमंत्री मोदी ने हर गरीब, महिला और वंचितों को मोदी की गारंटी दी है। आज गरीबों के पास आयुष्मान कार्ड है, महिलाओं के पास उज्जवला योजना से सिलेंडर गैस मिल रहा है, फ्री राशन मिल रहा है, आवास योजना से घर मिल रहे हैं। इसीलिए मोदी है तो मुमकिन है और “मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी।”

हर योजना पर पहला हक गरीब, आदिवासी, वंचित और महिलाओं का
अमित शाह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा की कांग्रेस बोलती है कि योजनाओं पर पहला हक धर्म के आधार पर होगा पर भाजपा मानती है कि पहला हक गरीब, आदिवासी, वंचित और महिलाओं का होगा। हमने धारा 370 हटाई, आज कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बन गया है। हमने राम मंदिर बनाया और 500 वर्षों का सपना पूरा किया।


Facebook



