Anuppur news: मेन मार्केट के प्राइवेट गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
मेन मार्केट के प्राइवेट गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू Fierce fire in private godown of Bijuri Main Market
Fierce fire in private godown of Bijuri Main Market
अनूपपुर। जिले के बिजुरी मेन मार्केट के प्राइवेट गोदाम में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए बिजुरी नगरपालिका की फायर ब्रिगेड/दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू।
Read more: पति के इस बात से बौखलाई पत्नी, उतारा मौत के घाट, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
आग लगने का कारण अभी अज्ञात है, वहीं मौके पर जनप्रतिनिधियों सहित नगर के लोगों ने भी कड़ी मशक्कत की, जिससे आग पर पूरी तरह से काबू पाए गए। आग से जान मान की हानि की जानकारी नहीं मिली हैं, वही गोदाम में रखे समान कुछ जल कर खाख हो गए है और कुछ समान को लोगों की मदद से बचाया गया है। IBC24 से रामभुवन गौतम की रिपोर्ट

Facebook



