Anuppur Crime News: जनपद उपाध्यक्ष को महंगा पड़ा शराब के खिलाफ मोर्चा खोलना.. मिली जान से मारने की धमकी, शुरू हुई मामले की जाँच
शराब मुक्त अभियान चलाना उपाध्यक्ष तेजभान सिंह को भारी पड़ गया उन्हें अभियान चलाने की वजह से शराब ठेकेदार के कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं
Anuppur Crime News
- जनपद उपाध्यक्ष तेजभान सिंह को मिली धमकी
- शराब मुक्त अभियान चलाना पड़ा महंगा
- शराब ठेकेदार के कर्मचारी ने दी धमकी
Anuppur Crime News: अनूपपुर: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ शराब मुक्त अभियान चलाना उपाध्यक्ष तेजभान सिंह को भारी पड़ गया। उन्हें अभियान चलाने की वजह से शराब ठेकेदार के कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह पूरा मामला अनूपपुर जिले के भालूमांडा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल शिकायत के तुरंत बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है धमकी की वजह?
दरअसल, अनूपपुर जिले के मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक बिसाहू लाल सिंह के बेटे एवं जनपद पंचायत अनूपपुर के उपाध्यक्ष हैं तेजभान सिंह। वह हाल ही में शराब मुक्त अभियान चला रहे हैं, जिसमें उन्होंने यह घोषणा की थी कि जो भी व्यक्ति शराब बेचने या पीने वालों की सूचना देगा, उसे ₹5,000 से ₹10,000 तक का इनाम दिया जाएगा। बस इसी बात से शराब ठेकेदार और उसके कर्मचारी नाराज़ हो गए कि कहीं उनका धंधा न ठप पड़ जाए। इसी कारण से उन्हें शराब ठेकेदार के कर्मचारियों से जान से मारने की धमकी मिल गई।
किसने दी धमकी?
Anuppur Crime News: इस पूरे मामले में तेजभान सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें यह धमकी सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी प्रशांत राय ने दी है। फिलहाल अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि धमकी आखिर दी किसने है। मामले की शिकायत तेजभान सिंह ने थाने में दर्ज करा दी है और भालूमांडा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
इन्हें भी पढ़ें:
जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का ट्रासंफर, तीन थानों के प्रभारी बदले, आदेश जारी करने वाले SP का भी तबादला

Facebook



