MCB News: जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का ट्रासंफर, तीन थानों के प्रभारी बदले, आदेश जारी करने वाले SP का भी तबादला

MCB News: एमसीबी जिले के तीन थाना प्रभारी इधर से उधर हुए हैं। थाना प्रभारी नयन गुप्ता थाना चिरमिरी से थाना झगड़ा खांड में पदस्थ किए गए हैं। वहीं थाना प्रभारी विजय सिंह थाना खड़गवां से थाना चिरमिरी में पदस्थ किए गए हैं।

MCB News: जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का ट्रासंफर, तीन थानों के प्रभारी बदले, आदेश जारी करने वाले SP का भी तबादला

MCB police transfer news

Modified Date: October 24, 2025 / 08:47 pm IST
Published Date: October 24, 2025 8:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एमसीबी जिले के तीन थाना प्रभारी इधर से उधर
  • एमसीबी जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह का ट्रांसफर
  • 3 थाना प्रभारी, 5 ASI, 9 प्रधान आरक्षक और 34 आरक्षकों का तबादला

मनेन्द्रगढ़: MCB police transfer news, जिले में 50 से अधिक संख्या में पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का तबादला किया गया है। बड़ी बात यह है कि जिस एसपी ने जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया उसी एसपी का भी आज ही तबादला आदेश जारी हो गया है।

दरअसल, एमसीबी जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उनकी जगह रत्ना सिंह जिले की नई एसपी होंगी। कहा जा रहा है कि आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची आते ही एसपी ने 51 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया। जिसमें तीन 3 थाना प्रभारी, 5 ASI, 9 प्रधान आरक्षक और 34 आरक्षकों को किया इधर से उधर किया गया है।

 ⁠

एमसीबी जिले के तीन थाना प्रभारी इधर से उधर

एमसीबी जिले के तीन थाना प्रभारी इधर से उधर हुए हैं। थाना प्रभारी नयन गुप्ता थाना चिरमिरी से थाना झगड़ा खांड में पदस्थ किए गए हैं। वहीं थाना प्रभारी विजय सिंह थाना खड़गवां से थाना चिरमिरी में पदस्थ किए गए हैं। थाना प्रभारी दीपेश सैनी थाना झगड़ा खांड से थाना खड़गवां में पदस्थ किए गए हैं।

read more:  रायबाकिना ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए आठवां और अंतिम स्थान हासिल किया

read more:  चीन की परंपरागत चिकित्सा में रुचि रखने वालों ने भारतीय दूतावास में आयुर्वेद पर कार्यशाला में हिस्सा लिया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com