MP TET 2023

MP TET 2023 : एमपी टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू,उम्मीदवार तुरंत करें अप्लाई, यहां देखें पूरी डिटेल

MP TET 2023: Application process for MP TET starts from January 30, candidates should apply immediately :आखिरी तारीख 13 फरवरी 2023 हैं।

Edited By :   Modified Date:  February 2, 2023 / 12:16 PM IST, Published Date : February 2, 2023/12:16 pm IST

MP TET 2023 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एमपी टीईटी 2023 आवेदन प्रक्रिया (MP TET 2023 application process) 30 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक साइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2023 हैं।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MSTET) का आयोजन 25 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। उम्मीदवार 30 जनवरी, 2023 से 18 फरवरी, 2023 तक अपने आवेदन जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें : पेशावर हमले के बाद आख़िरकार पाकिस्तान ने स्वीकारा, कहा “हाँ..आतंक के बीज हमने खुद ही बोये”

50% प्राप्त उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है

मध्य प्रदेश के मध्य विद्यालयों में शिक्षकों को अर्हता प्राप्त करने के लिए MSTET परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 50% की आवश्यकता होती है।

आवेदन के लिए बीएड डिग्री का होना जरूरी

एमपी टीईटी (MP TET) के लिए आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री के साथ बीएड डिग्री का होना जरूरी है।

यहां देखें आवेदन शुल्क

एमपी टीईटी के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये।

परीक्षा की समय सिमा

MP TET 2023 परीक्षा (MP TET 2023 exam) का आयोजन 150 अंकों के लिए किया जाएगा. इस परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. एमपी टीईटी 2023 परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे होगी।

MP MSTET 2023 online: ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।

2.MSTET आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

3.एमपी व्यापमं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।

4.अब अकाउंट में लॉगिन करें।

5.एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

6.आवेदन पत्र भरें।

7.फोटोग्राफ और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

8.आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

9.भविष्य में उपयोग के लिए एप्लिकेशन की समीक्षा करें और सहेजें।