Ashoknagar News: पक्षियों के लिए बनाया वेलकम बर्ड आशियाना पार्क, स्थानीय लोगों के इस पहल की हुई सराहना
Ashoknagar News: पक्षियों के लिए बनाया वेलकम बर्ड आशियाना पार्क, स्थानीय लोगों के इस पहल की हुई सराहना Welcome Bird Ashiana Park made for birds
अशोकनगर: अशोकनगर के तुलसी सरोवर पार्क में पक्षियों के लिए वेलकम बर्ड नाम से एक नया आशियाना बनाया गया है। यह कई मायने में अनूठा एवं अद्भुत है। प्रकृति एवं मनुष्यों के सबसे अच्छे मित्र पक्षियों के लिए किये गये इस अभिनव प्रयोग को खूब सराहना मिल रही है। यहां पेड़ों के बीच पंछियों के प्राकृतिक आशियाने के लिए घरौंदे एवं दाना पानी की व्यवस्था की गई है। तुलसी सरोवर पार्क का एक हिस्सा गुलाब बाग जंगल जैसा वीरान पड़ा था उसे पंछियों के लिए अनुकूलित करने का प्रयास किया गया है।
हम देख रहे हैं कि समय के साथ-साथ शहरों और नगरों का विकास हुआ तो पक्षियों के आशियाने ही छीन गए। इसलिए सुबह के समय पार्क में घूमने आने वाले लोगों ने एक अनूठी पहल की और पार्क में बेकार पड़ी जगह को वेलकम बर्ड नाम से पक्षियों का आशियाना तैयार कर लिया और इसका विधिवत उद्घाटन भी किया गया। स्थानीय लोगों की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।

Facebook



