Durg News: फ्रेंडशिप डे पर हुआ हादसा, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में गिरने से मौत
Durg News: फ्रेंडशिप डे पर हुआ हादसा, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में गिरने से मौत Youth went for picnic with friends, died after falling into river
Youth dies due to drowning in river
दुर्ग: Youth dies due to drowning in river दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में फ्रेंडशिप डे के दिन शिवनाथ नदी के जेवरासिरसा एनीकेट में एक युवक के डूबने से मौत हो गई। आज उसका शव बरामद किया गया। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था और अचानक पैर फिसलने से उफनती नदी में जा गिरा था। आज युवक के डूबते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन हैरानी की बात ये है कि दूसरे युवक उसका वीडियो बनाते रहे और युवक नदी के तेज बहाव में गायब हो गया।
हालांकि वीडियो की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है,घटना के बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कल शाम से तलाश में जुटी थी। आज सुबह शव नदी के किनारे मिला। हालांकि वीडियो कक पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है।युवक की पहचान भिलाई के कांट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला निवासी विकास यादव के रूप में हुई है। युवक रविवार शाम 4 से 5 बजे के बीच अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप-डे मनाने जेवरा सिरसा खमरिया भाटा के शिवनाथ नदी के किनारे गया था सभी दोस्त घाट के किनारे बैठकर पार्टी और मस्ती कर रहे थे। तभी अचानक विकास का पैर फिसल गया और नदी के तेज बहाव में आ गया। लोगों ने उसे बचाने के लिए आवाज लगाई लेकिन देखते ही देखते वो तेज बहाव में गायब हो गया।
Read More: समंदर किनारे हाथों में बोतल लिए एंजॉय करते नजर आए डॉ. गुलाटी, फैंस ने कमेंट कर कही ये बात
Youth dies due to drowning in river जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने युवक के बहने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची और एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे तक युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद करना पड़ा आज सुबह युवक का शव नदी किनारे पानी में तैरते हुए मिला पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के भेजवा दिया है।

Facebook



