MP News: महिला DFO को पहले बुलाया रेस्ट हाउस, फिर कांग्रेस विधायक ने की ऐसी डिमांड, जांच के लिए कमेटी गठित
महिला DFO को पहले बुलाया रेस्ट हाउस, फिर कांग्रेस विधायक ने की ऐसी डिमांड, Balaghat Congress MLA Anubha Munjare accused of illegal recovery
- कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर DFO नेहा श्रीवास्तव ने 2 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया।
- राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है।
- भाजपा ने कांग्रेस पर अधिकारियों को 'ATM' समझने का आरोप लगाया, सियासत गर्म।
बालाघाट: MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे एक बार फिर सुर्खियों पर आ गई है। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली विधायक अनुभा मुंजारे पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। बालाघाट DFO नेहा श्रीवास्तव ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अनुभा मुंजारे ने रेस्ट हाउस में बुलाकर 2 लाख रुपए की मांग की। इतना ही नहीं पैसे ना देने पर विधायक ने गालियां भी दी। उन्होंने PCCF को इस संबंध में चिठ्ठी भी लिखी है।
MP News: इधर, PCCF को लिखी चिट्ठी पर राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है और वन विभाग के प्रमुख सचिव को जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए दो सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है। यह कमेटी पूरे मामले की जांच कर दो हफ्तों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगी।
गर्म हुई सियासत
कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे की कथित अवैध वसूली पर सियासत गर्म हो गई है। BJP प्रवक्ता डॉ वाणी अहलूवालिया ने कहा कि कांग्रेस अधिकारियों को अपना ATM समझती आई है। कांग्रेस विधायक से ऐसा ही आचरण अपेक्षित था। कांग्रेस जीतू पटवारी के नक्शे कदम पर चल रही है। असली दोषी कांग्रेस के आका हैं। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अवैध वसूली पर संज्ञान लेना चाहिए।

Facebook



