Chhattisgarh News: गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत, सीएम साय ने जताया गहरा दुःख

Chhattisgarh News: गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत, सीएम साय ने जताया गहरा दुःख

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 05:31 PM IST

Chhattisgarh News, image source: cgdpr

रायपुर: Chhattisgarh News जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु एवं कई अन्य लोगों के घायल होने की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

Read More: Petrol Pump Close Tomorrow: कल पूरे प्रदेश में बंद रहेगा पेट्रोल पंप? सब्जी फल किराना सहित बाजार की सभी दुकानें रहेंगी बंद, जानिए क्या है वजह

Chhattisgarh News मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना से मैं व्यथित हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों एवं घायलों के साथ खड़ी है।

Read More: Free Fire Max 3 September Redeem Codes: 3 सितंबर 2025 के रिडीम कोड्स जारी, ‘पहले आओ-पहले पाओ’ का मिलेगा जबरदस्त फायदा 

मुख्यमंत्री साय ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी घायल को इलाज में कोई कमी न हो और सभी को तुरंत उचित उपचार उपलब्ध कराया जाए।

Read More: Tata Power Share Price: टाटा पावर बना रॉकेट, 560% रिटर्न से निवेशकों की हुई चांदी, अब आगे क्या? 

राज्य सरकार ने इस हादसे में दिवंगत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखे और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करे।