Barwani News: एकलव्य विद्यालय के बच्चों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से मिलने पैदल तय किया 25 किमी का सफर
Students reached the collectorate on foot to meet the collector एकलव्य विद्यालय के बच्चों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से मिलने पैदल तय किया 25 किमी का सफर
Students of Eklavya Vidyalaya and Hostel opened a front against the management
Students reached the collectorate on foot to meet the collector बड़वानी। बड़वानी-निवाली के पुरुष खेड़ा एकलव्य विद्यालय व छात्रावास के विद्यार्थियों ने प्रबन्धन के खिलाफ खोला मोर्चा दौड़ते भागते बड़वानी कलेक्टर से मिलने के लिए निकले। छात्र-छात्रा एसडीएम पानसेमल की भी नहीं मानी। करीब 25 किलो मीटर पैदल चल लिए और कहा कि कलेक्टर से मिलकर ही रहेंगे। पुरुषखेड़ा के एकलव्य विद्यालय व छात्रावास के छात्र-छात्रा एसडीएम के कहने पर भी नहीं रुके पुरुषखेड़ा से करीब 25 किलो मीटर चल लिए है। अब हालांकि एसडीएम राकेश सिसोदिया भी उनसे मिलने पंहुचे और उनके साथ ही प्रशासन के लोगों को लेकर पैदल चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने लिखित में आश्वासन देकर कार्रवाई की बात कही, लेकिन छात्र-छात्रा हैं के कलेक्टर से ही मिलना चाहते हैं।
Read more: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया राजस्व निरीक्षक, इस काम के एवज में की थी पैसों की डिमांड
रास्ते में एसडीएम ने उनकी समस्याए भी सुनी, जिसमे वे छात्रावास में मिलने वाली मुलभुत सुविधाओं से प्राचार्य द्वारा वंचित रखने की बात कर रहे है मिलने वाली सामग्री में भ्रष्टाचार की बात कर रहे। बच्चों का एक ही लक्ष्य है बड़वानी कलेक्टर से मिलना। फिलहाल उनका पैदल चलना जारी है और एसडीएम सहित अमला भी मान मनोव्वल कर उनके साथ पैदल चल रहा है। छात्र छात्राओं ने बताया की उन्हें न स्कॉलरशिप मिल रही है न कॉपी किताबें। उनकी माने तो खाना भी कम व घटिया दिया जा रहा है। साथ ही फैकल्टी भी व्यवस्थित नहीं है, जिसके कारण उनकी पढ़ाई पर फर्क पड़ रहा है और प्राचार्य उनके सब्जैक्ट बदलने का दबाव बना रहे है।
Read more: विस चुनाव से पहले निर्दलीय को लगा बड़ा झटका, जिपं सभापति ने थामा कांग्रेस का दामन
नई प्राचार्या ने बताया की बच्चों को पुराने प्रचार्य सहित हॉस्टल अधीक्षिका से नाराजगी है। उन्होंने कहा के पूर्व में उक्त अधीक्षिका को हटा दिया गया था, लेकिन कलेक्टर द्वारा फिर उसी को वापस रख दिया गया है जिससे बच्चों के नाराजगी है वंही एसडीएम लगातार प्रयास कर रहे है के बच्चे मान जाएं लेकिन न मामने को तैयार है न वाहन में बैठने को वो पैदल ही जिला मुख्यालय के लिए चल रहे है। IBC24 से ओवेश अहमद शेख की रिपोर्ट

Facebook



