District Panchayat President Viplav Sahu enters Congress at Chief Minister's residence Raipur
District Panchayat President Viplav Sahu joins Congress खैरागढ़| मुख्यमंत्री निवास रायपुर में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष, गिरीश देवांगन की उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश किया। विप्लव के कांग्रेस प्रवेश को लेकर कांग्रेस नेता और एल्डरमैन मनराखन देवांगन का लगातार प्रयास रहा अंततः कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मौजूद थे। सभी ने विप्लव साहू का स्वागत किया और बधाई दी।
विप्लव ने कांग्रेस प्रवेश को लेकर राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और किसानहित में कार्यों से प्रभावित होकर विचारधारा और कार्यप्रणाली की समानता बड़ी वजह बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुढ़ीपार में तहसील कार्यालय और महाविद्यालय का अनुरोध किया। जनहित की उक्त मांग को मुख्यमंत्री ने उचित समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 (मुढ़ीपार) से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी।
जिला पंचायत चुनाव में खैरागढ़ ब्लॉक में तीन विजेताओं में सर्वाधिक अंतर 3600 वोट के अंतर से विजेता बने.विप्लव जिला पंचायत राजनांदगांव में सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति हैं जिन्होंने अपने मद से 10 एकड़ में वृक्षारोपण का उदाहरण प्रस्तुत किया. वहीं जिले की सबसे बड़ी नदी आमनेर में जल संसाधन विभाग से 1 करोड़ का स्टॉपडेम पुल का निर्माण कराया। शिक्षा व्यवस्था और प्रणाली में सुधार और परिवर्तन पर लगातार फोकस और युवाओं के मार्गदर्शन और एक्टिविटी के लिए लगातार सेमिनार करते हैं। विप्लव के कांग्रेस प्रवेश से साहू समाज के बीच पैठ बढ़ोतरी होगी। IBC24 से प्रशांत सहारे की रिपोर्ट