Betul News: गौ तस्करों के हौसले हुए बुलंद, गौ रक्षकों ने गौ वंश से भरे कंटेनर सहित आरोपी को पकड़ा, ऐसे दे रहे थे वारदात को अंजाम
Betul News: गौ तस्करों के हौसले हुए बुलंद, गौ रक्षकों ने गौ वंश से भरे कंटेनर सहित आरोपी को पकड़ा, ऐसे दे रहे थे वारदात को अंजाम
Cow Smugglers Arrested
नंदकिशोर पवार, बेतुल:
Cow Smugglers Arrested: मध्यप्रदेश से बड़े पैमाने पर गौ तस्करी की जा रही है। ताजा मामला बैतूल से सामने आया है जहां शिवपुरी से महाराष्ट्र के अमरावती कत्लखाने जा रहे गौ वंश से भरे एक कंटेनर को गौ रक्षकों ने पकड़ा है। बता दें कि पकड़ा गया कंटेनर मध्यप्रदेश के शिवपुरी से महाराष्ट्र के अमरावती कत्लखाने जा रहा था। इस कंटेनर में 63 मवेशी भरे हुए थे जिसमें एक गौ वंश की मौत भी हो गई। गौ रक्षकों ने कंटेनर के साथ तीन आरोपियों को भी पकड़ा है।
Cow Smugglers Arrested: गौ तस्करी करते पकड़े गए आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया है वही गौ वंश को त्रिवेणी गौशाला भेजा गया है। गौ रक्षकों की माने तो मध्यप्रदेश से बड़े स्तर पर गौ वंश महाराष्ट्र के कत्लखानों में गौ तस्करी की जा रही हैं। प्रशासन इस गौ तस्करी को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।

Facebook



