मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,516 नए मामले सामने आये, नौ लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,516 नए मामले सामने आये, नौ लोगों की मौत

Modified Date: February 4, 2022 / 09:23 pm IST
Published Date: February 4, 2022 9:23 pm IST

भोपाल, चार फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,516 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,95,049 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में नौ लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है और इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,648 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 892 और भोपाल में 1,288 नए मामले सामने आये हैं । अधिकारी ने बताया कि ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 51,019 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 8,451 लोगों के स्वस्थ होने से प्रदेश में इस बीमारी को अब तक 9,33,382 लोग ठीक हो चुके हैं ।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 89,165 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,04,67,580 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

भाषा रावत रावत रंजन

रंजन


लेखक के बारे में