Bhopal News: राजधानी भोपाल में अब शादियों में जाना सुरक्षित नहीं, ताजा मामला पढ़कर आप रह जाएंगे हक्के-बक्के, 12 हमलावरों ने…
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात एक शादी समारोह उस समय अफरा-तफरी में बदल गया जब बागो बहार शादी हॉल में अचानक 12 से अधिक हमलावरों ने धावा बोल दिया।
bhopal news/ image soruce: IBC24
- बागो बहार शादी हॉल में चल रहे शादी समारोह में हंगामा
- अचानक 12 से ज्यादा हमलावरो ने किया हमला
- डंडे और पत्थरों से मारपीट, कई घायल
Bhopal News: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात एक शादी समारोह उस समय अफरा-तफरी में बदल गया जब बागो बहार शादी हॉल में अचानक 12 से अधिक हमलावरों ने धावा बोल दिया। शांतिपूर्ण माहौल में चल रहे इस पारिवारिक कार्यक्रम में मारपीट और हंगामे की घटनाओं ने सभी को दहशत में डाल दिया।
12 से ज्यादा हमलावरों ने किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 10 बजे के आसपास शादी की रस्में चल रही थीं कि तभी कुछ युवक अचानक हॉल में घुस आए और बिना किसी चेतावनी के डंडों और पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पूरे हॉल में चीख-पुकार मच गई और लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 12 से अधिक थी और सभी हथियारबंद थे।
थाना कोहेफ़िज़ा पुलिस पहुँची मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही कोहेफिज़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस की उपस्थिति से स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में आई, लेकिन तब तक हमलावर वहाँ से फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया और घटना स्थल की जाँच शुरू कर दी। शादी हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ली है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि हमले के पीछे पुरानी रंजिश या किसी तरह का व्यक्तिगत विवाद हो सकता है।
शादी हॉल के बाहर लोगों की भीड़ जमा
हमले के बाद शादी हॉल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण बना रहा। परिवारों में दहशत का माहौल इतना गहरा था कि कई लोग देर रात तक हॉल में ही सुरक्षा बलों की मौजूदगी का इंतजार करते रहे। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी है और संदिग्ध युवकों की तलाश जारी है।

Facebook



