Bhopal News: राजधानी में रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में चोरी, अलमारी से उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस जांच में जुटी
Bhopal News: राजधानी में रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में चोरी, अलमारी से उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस जांच में जुटी
Bhopal News/Image Source: IBC24
- राजधानी में बड़ा चोरी कांड,
- सूने मकान में चोरों ने बोला धावा,
- 50 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी,
भोपाल: Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में स्थित ब्राइट कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कृषि विभाग से रिटायर्ड अफसर मिर्जा इफ्तेखार बेग के मकान में सेंध लगाकर अलमारी में रखे करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।
Read More : पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को जिंदा जलाया, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
Bhopal News: पुलिस के अनुसार वारदात के समय मिर्जा इफ्तेखार बेग अपने परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे गहने पूरी तरह गायब थे। फरियादी ने तुरंत शाहजहानाबाद थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : एक दर्जन जिले के कलेक्टरों का आधी रात को तबादला.. सरकार की लिस्ट से मचा हड़कंप, देखें पूरा फेरबदल
Bhopal News: शाहजहानाबाद थाना पुलिस के साथ एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आसपास के रहवासियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Facebook



