Shivraj cabinet faisle: सहकारिता नीति को कैबिनेट से मिला अप्रूवल, शिवराज कैबिनेट में लिया गया फैसला
Cabinet approves cooperative policy in Shivraj cabinet राजधानी भोपाल में हुई शिवराज कैबिनेट में आज कई प्रस्ताव पेश किए गए।
Shivraj cabinet decision for youngsters
Cabinet approves cooperative policy: भोपाल। राजधानी भोपाल में हुई शिवराज कैबिनेट में आज कई प्रस्ताव पेश किए गए। इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में मंजूर हुए प्रस्तावों की जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी। आज की बैठक में छात्रों और प्रदेश की जनता को कई सौगात मिली है। इस कैबिनेट बैठक में सहकारिता नीति 2023 को मंजूरी दी गई। ऐसा करने वाला देश में पहला राज्य मध्यप्रदेश है।
Cabinet approves cooperative policy: इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
–जिले के अंदर के स्थानांतरण 15 से 30 मई तक के लिए खोले गए
– हाई सेकेंडरी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया, बहनों को स्कूटी प्रदान की जाएगी
– 9000 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी
– सहकारिता नीति को कैबिनेट से अप्रूवल मिला
– ऐसा करने वाला देश में पहला राज्य मध्य प्रदेश
– अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा
– छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपए करने के प्रस्ताव को अप्रूवल
– 29 नई समूह नल जल योजनाओं को मंजूरी

Facebook



