CM Mohan Yadav warns Owaisi: ‘यह मध्यप्रदेश है, हैदराबाद नहीं..,’ सीएम डॉ मोहन यादव ने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को दी चेतावनी
CM Mohan Yadav warns Owaisi: 'यह मध्यप्रदेश है, हैदराबाद नहीं..,' सीएम डॉ मोहन यादव ने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को दी चेतावनी
CM Mohan Yadav warns Owaisi
CM Mohan Yadav warns Owaisi: भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश है हैदराबाद नहीं। यहां भाजपा की सरकार गुंडई, शरारती तत्वों से निपटने के लिए तैयार है। सीएम मोहन यादव ने कहा, कि ओवैसी की यह दृष्टि हो सकती है बड़े दुर्भाग्य की बात है, जिस वर्ग से तालुक्क रखते हैं उसको भी लज्जित करते हैं। अपराध कोई भी हो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी।
Read More: Sarkari Naukri: CCIL में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, 1.40 लाख मिलेगी सैलरी, फटाफट कर लें आवेदन
दरअसल, ओवैसी ने मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में 11 घरों से गोवंशों के अवशेष बरामद होने पर प्रशासन के द्वारा की कार्रवाई पर कहा था की भीड़ की तरह मध्यप्रदेश सरकार काम कर रही है। 2015 में अख़लाक़ के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने उनके घर में घुस कर उन्हें मार दिया था। ना जाने कितने मुसलमानों पर “तस्करी” और “चोरी” का झूठा इल्ज़ाम लगा कर उनका क़त्ल कर दिया गया।
Read More: IIT Kharagpur Student Death: छात्रावास में इस हालत में मिला IIT की छात्रा का शव, देखकर उड़ गए पुलिसकर्मियों के भी होश
जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्जाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोजर चला दिया। ना-इंसाफी का सिलसिला थमता नहीं। चुनाव के नतीजों से पहले और बाद भी, घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं, कत्ल मुसलमानों के ही होते हैं। जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है, वो क्यों चुप हैं?
2015 में अख़लाक़ के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने उनके घर में घुस कर उन्हें मार दिया था। ना जाने कितने मुसलमानों पर “तस्करी” और “चोरी” का झूठा इल्ज़ाम लगा कर उनका क़त्ल कर दिया गया।
जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 16, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



