CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल CM Dr. Mohan Yadav programs today
MP News/image Source: IBC24
- सीएम डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- सुबह 9:20 पर बोट क्लब आगमन
- नौका तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल
भोपाल: Bhopal News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दिन की शुरुआत सुबह 9:20 बजे भोपाल स्थित बोट क्लब आगमन से होगी जहाँ वे नौका तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे 10:45 बजे टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज से जुड़े ग्लोबल सोर्सिंग लीडर्स के साथ राउंड टेबल बैठक में भाग लेंगे। CM Mohan Yadav Tour
CM Mohan Yadav Tour: सुबह 11:00 बजे वे सीएम मोहन यादव मदर टेरेसा स्कूल पहुँचेंगे जहाँ वे कर्मश्री यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री शौर्य स्मारक पहुँचेंगे और वहाँ तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे। इसके पश्चात 12:30 बजे वे पीएचक्यू भोपाल पहुँचेंगे। दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री डायल 112/100 की नवीन सेवा का लोकार्पण करेंगे। इसके तुरंत बाद 1:40 बजे वे स्टेट हैंगर भोपाल पहुँचेंगे और 2:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बलराम जयंती महोत्सव एवं किसान दिवस समारोह को संबोधित करेंगे।
CM Mohan Yadav Tour: इसके बाद सीएम मोहन 2:40 बजे वे भोपाल से रवाना होकर डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुँचेंगे और वहाँ से 3:00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे। मंडला में वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिनमें बलराम जयंती कार्यक्रम, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त का वितरण, लोकार्पण और भूमि पूजन शामिल हैं। कार्यक्रमों के समापन के बाद 5:20 बजे वे वापस डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुँचेंगे और वहाँ से उड़ान भरकर शाम 6:00 बजे पुनः भोपाल लौट आएँगे।

Facebook



