MP visiting scholars Panchayat

MP visiting scholars Panchayat: अतिथि विद्वानों को मिलेगी बड़ी सौगात!सीएम ने बुलाई पंचायत, कर सकते है ये बड़ा ऐलान

MP visiting scholars Panchayat अतिथि विद्वानों की मुख्यमंत्री शिवराज ने बुलाई पंचायत, 11 सितंबर को सीएम हाउस में आयोजन

Edited By :   Modified Date:  September 9, 2023 / 09:23 AM IST, Published Date : September 9, 2023/9:23 am IST

MP visiting scholars Panchayat: भोपाल। इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इससे पहले सरकार हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में लंबे समय से संघर्ष कर रहे अतिथि विद्वानों के लिए आखिरकार राहत भरी खबर सामने आई है। सीएम शिवराज ने अतिथि विद्वानों की 11 सितंबर को पंचायत बुलाई है। अतिथि विद्वानों को उम्मीद है सरकार उन्हें भी जरूर सौगात देगी।

बेसब्री से था इंतजार

MP visiting scholars Panchayat: सीएम शिवराज मुख्यमंत्री निवास में सोमवार 11 सितंबर को पंचायत बुलाने का ऐलान किया है। प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में विगत 20 सालों से कार्यरत अतिथि विद्वान लंबे समय से नियमितकरण और सेवा शर्तों में सुधार की मांग करते आ रहे थे। अतिथि विद्वानों की इसी मांगों के चलते सीएम ने मुख्यमंत्री आवास में अतिथि विद्वानों एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत अतिथि व्याख्याता की पंचायत आयोजित की है। जिसमें कॉलेज में पढ़ाने वाले अतिथइ विद्वानों को प्रदेशभर से बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें- PM Modi MP Visit: पीएम मोदी के इस महीने 3 प्रस्तावित दौरे, इन कार्यक्रमों में लेगें हिस्सा

ये भी पढ़ें- Sun Transit In Virgo: खुलने जा रही इन 5 राशियों के जातकों की किस्मत, सूर्य करने जा रहे कन्या राशी में प्रवेश, जानें किसे मिलेगा फायदा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें