Congress Laxman Singh says EVM Can't Be Hack. Rise Questions on Rahul gandhi

Laxman Singh on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता ने ही राहुल गांधी की नीयत पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस सरकार की ही देन है EVM, नहीं हो सकती गड़बड़ी

Laxman Singh on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता ने ही राहुल गांधी की नीयत पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस सरकार की ही देन है EVM, नहीं हो सकती गड़बड़ी

Edited By :   Modified Date:  June 17, 2024 / 01:43 PM IST, Published Date : June 17, 2024/1:43 pm IST

भोपाल: Laxman Singh on Rahul Gandhi सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलोन मस्क ने जब से EVM के हैक किए जाने की संभावना जताई है तब से भारत के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। एक ओर जहां राहुल गांधी सहित सभी विपक्षी दलों के नेता EVM पर सवालिया निशान लगा रहे हैं तो दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी के नेता EVM का बचाव करने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता ने ही EVM को लेकर राहुल गांधी की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More: Aaj Ka Panchang 17 June 2024 : आज का पंचांग, यहां देखें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, बन रहा रवि योग

Laxman Singh on Rahul Gandhi राहुल गांधी की नीयत पर सवाल खड़े करने वाले नेता कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह हैं। उन्होंने कहा है कि EVM पर प्रश्न खड़ा करना ठीक नहीं, ये कांग्रेस सरकार की ही देन है। सेंट्रल फोर्सेस की मौजूदगी में EvM में गड़बड़ी नहीं हो सकती है। केंद्र सरकार को गिराने की कोशिशों के बजाए कांग्रेस को मजबूत करना होगा। संगठन को मजबूत करने की मेरी नसीहतों पर आलाकमान कोई एक्शन नहीं ले रहा है, इसका मतलब मेरे सुझाव सही है।

Read More: Platform Ticket Price: मोदी सरकार ने 50 रुपए कर दिए प्लेटफार्म टिकट का दाम? कांग्रेस ने X पर दी जानकारी तो PIB Fact Check ने कर दिया बेनकाब

NCERT की किताबों से दंगे और बाबरी मस्जिद शब्द हटाये जाने पर लक्ष्मण सिंह ने कहा ​​कि इसपर किसी को क्यों आपत्ति है, ये सही है। बाबरी मस्जिद के बारे में हम क्यों अपने बच्चों को पाठ पढ़ाएं। ओवैसी की राजनीति केवल एक धर्म पर आधारित है, वो कोर्ट जाएं अगर घर गलत तरीके से तोड़े हैं।

Read More: Sonal Chauhan Hot Photos : जन्नत गर्ल ने हाई किया इंटरनेट का पारा, सेक्सी ब्रालेट में शेयर की बोल्ड तस्वीरें 

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एक ‘‘ब्लैक बॉक्स’’ है, जिसकी जांच करने की किसी को इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर ‘‘गंभीर चिंताएं’’ जताई जा रही हैं। गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जब संस्थाओं में जवाबदेही ही नहीं होती तो लोकतंत्र दिखावा बन कर रह जाता है और धांधली की आशंका बढ़ जाती है।’’ इस पोस्ट के साथ गांधी ने एक खबर भी साझा कि जिसमें दावा किया गया कि मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से 48 वोट से जीत दर्ज करने वाले शिवसेना के उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के पास एक ऐसा फोन है जिससे ईवीएम में छेड़छाड़ संभव थी।

Read More: Munjya Box Office Collection Week 2: फिल्म ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दूसरे हफ्ते की इतनी कमाई

वहीं, मस्क ने अपनी पोस्ट में कहा था, ‘‘हमें ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए। मुनष्यों या कृत्रिम मेधा (एआई) द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है।’’ विपक्षी दल पिछले कुछ समय से ईवीएम पर चिंता जताते रहे हैं और उसने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर ‘वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) पर्चियों का शत प्रतिशत मिलान करने की अपील की की थी लेकिन अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया।

Read More: Ganna Juice me Thuk: शाहेब और जमशेद ने पहले गन्ना रस में चार बार थूका, फिर दिया ग्राहक को, कहा- सर प्लीज आपके लिए स्पेशन गन्ना जूस

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो