Platform Ticket Price: मोदी सरकार ने 50 रुपए कर दिए प्लेटफार्म टिकट का दाम? कांग्रेस ने X पर दी जानकारी तो PIB Fact Check ने कर दिया बेनकाब
Platform Ticket Price: मोदी सरकार ने 50 रुपए कर दिए प्लेटफार्म टिकट का दाम? कांग्रेस ने X पर दी जानकारी तो PIB Fact Check ने कर दिया बेनकाब
नई दिल्ली: Platform Ticket Price सोशल मीडिया का इस्तेमाल आजकल जानकारी देने या प्रसारित करने से ज्यादा भ्रम फैलाने के लिए किया जा रहा है। इस बात का ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब कांग्रेस ने अपने अधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया है कि ‘नरेंद्र ने रेलवे को तबाह कर दिया। लेकिन जब इस दावे की जांच की गई तो अलग ही सच्चाई निकलकर सामने आई।
Platform Ticket Price दरअसल कांग्रेस ने अपने X अकाउंट पर प्लेटफॉर्म टिकट शेयर करते हुए दावा किया था कि ‘नरेंद्र मोदी ने रेलवे को तबाह कर दिया।’ दावा किया गया है कि मोदी सरकार ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 50 रुपए कर दिए हैं। लेकिन जब इस दावे की जांच की गई तो पाया गया कि ये पूरी तरह फर्जी है। रेलवे या सरकार की ओर से किसी भी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 50 रुपए चार्ज नहीं किया जाता है।
वहीं, कांग्रेस के इस दावे को लेकर PIB Fact Check ने X अकाउंट पर लिखा है कि एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य बढ़ा दिया गया है। यह दावा भ्रामक है। केंद्र सरकार द्वारा प्लेटफार्म टिकट के लिए 10 रुपए का शुल्क ही निर्धारित है।

Facebook



