Congress PC in Candle Light: मोमबत्ती की रोशनी में कांग्रेस की पीसी, कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप, कहा- ‘कोई आंधी नहीं, कोई तूफान नहीं उसके बाद भी..’
Congress PC in Candle Light: मोमबत्ती की रोशनी में कांग्रेस की पीसी, कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप, कहा- 'कोई आंधी नहीं, कोई तूफान नहीं फिर भी'
भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच आज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। पीसी के दौरान उन्हें मोमबत्ती की रोशनी में पीसी करनी पड़ी। दरअसल, लाइट न होने के चलते मोमबत्ती की रोशनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।
Read More: IPMAT 2024: IIM इंदौर में आईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन जारी, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, यहां देखें लास्ट डेट
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आरोप लगाया, कि कोई आंधी नहीं, कोई तूफान नहीं उसके बाद भी आधे भोपाल में लाइट नहीं है। मजबूरी वस मोमबत्ती की रोशनी में हमें पीसी करनी पड़ रही है।

Facebook



