Cyber Help Desk: राजधानी में इस दिन से खुलेगा साइबर हेल्प डेस्क, 5 लाख रुपए तक की शिकायत थानों में ही दर्ज करा सकेंगे लोग
Bhopal Cyber Help Desk: राजधानी में इस दिन से खुलेगा साइबर हेल्प डेस्क, 5 लाख रुपए तक की शिकायत थानों में ही दर्ज करा सकेंगे लोग
Bhopal Cyber Help Desk
Bhopal Cyber Help Desk: भोपाल। भोपाल में 01 दिसंबर से हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क खुलने जा रहा है। भोपाल प्रदेश का पहला जिला होगा, जहां अब साइबर ठगी के शिकार लोगों को भटकने की जरूरत नहीं होगी। पांच लाख रुपए तक के फ्रॉड की शिकायत थानों में ही दर्ज की जाएगी। बता दें कि शहर के 35 थानों में हेल्प डेस्क के लिए 10-10 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। एक-एक सप्ताह तक हर थाने से चुनिंदा दस-दस कर्मचारियों को साइबर अपराधों को दर्ज करने और इनकी जांच और विवेचना सहित बारीकियों को समझाने ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे साइबर क्राइम का ग्राफ घटाने में कमी आएगी।
Read More: CG News: घर में इस हाल में मिली गर्लफ्रेंड, देखकर फटी रह गई बॉयफ्रेंड की आंखें, उठा लिया ये खौफनाक कदम
दरअसल मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के चलते अब भोपाल शहर के सभी थानों में 01 दिसंबर से साइबर डेस्क का शुभारंभ किया जा रहा है। शहर के करीबन 35 थानों में यह हेल्प डेस्क खुलेगा। अभी सायबर फ्रॉड पीड़ितों को साइबर धोखाधड़ी की शिकायत के लिए साइबर शाखा जाकर आवदेन देना पड़ता है, भोपाल शहर में एक ही साइबर थाना है और बाकि के थानों से काफी दूर है, जिससे पीड़ितों को शिकायत हेतु साइबर थाने जाने में काफी समय लगता था और काफी परेशानी होती थी।
Read More: MP-CG Weather Update: राजधानी में शुरू हुई कंपकंपी वाली ठंड, इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bhopal Cyber Help Desk: पांच लाख रुपए से अधिक के साइबर फ्रॉड की जांच स्टेट साइबर पुलिस ही करेगी। इस तरह के फ्रॉड के बाद लोगों को भदभदा स्थित स्टेट साइबर के कार्यालय में ही शिकायत दर्ज करानी होगी। आमजनों की सहूलियत को देखते हुए 01 दिसंबर से आवेदक/पीड़ित 5 लाख रुपये तक की धोखाधड़ी/ठगी की शिकायत सम्बंधित थानों में कर सकेंगे। जल्द शिकायत होने से पीड़ित का पैसा साइबर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर होल्ड करेगी और रिफंड होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। इस डेस्क के लिए हर थाने में 10-10 जवान तैनात होंगे।

Facebook



