Globel Investors Summit 2025: GIS-25 के पहले दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के मिले निवेश प्रस्ताव और हुए एमओयू, देखें पूरी लिस्ट
समिट के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले। इसमें 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये। इससे 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार सृजन होगा।
Globel Investors Summit 2025 Total MOU || Image- MP DPIR
- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 22.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त
- 13.43 लाख नए रोजगार सृजन की उम्मीद
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: समिट से मध्यप्रदेश बनेगा निवेश और औद्योगिक विकास का हब
Globel Investors Summit 2025 Total MOU: भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में शुरू हुई दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के काफी सुखद परिणाम आये हैं। समिट के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले। इसमें 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये। इससे 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार सृजन होगा।
जिन विभागों में निवेश के प्रस्ताव और एमओयू हुए वे निम्नानुसार है।



Facebook



