Hindi Medical Book Launch in Bhopal: मेडिकल किताबों के विमोचन में सीएम शिवराज ने बताऐं अंग्रेजी से जुड़े राज…टूटी फूटी भाषा को लेकर कही ये बात
Hindi Medical Book Launch in Bhopal, Shivraj singh chauhan said about english difficulty, he said i was started Disbalanced english speach
Hindi Medical Book Launch in Bhopal भोपाल: आज देश में पहली बार हिंदी माध्यम में मेडिकल की पढ़ाई के लिए किताबें लांच कर दी गई हैं। मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया हैं। जहां अब डॉक्टर बनेने के लिए अंग्रेजी भाषा में सर नहीं फोड़ना पड़ेगा। किताबों के विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच के माईक पर आएं और अपनी अंग्रेजी भाषा से जुड़े राज खोले हैं। शिवराज ने कहा कि हम हमारे बच्चे जब अंग्रेजी बोलना शुरु किए तो इंप्रेशन के चक्कर में हम भी अंग्रेजी बोलने लगे। उस इंप्रेशन के में हम मारे गए।
लैंड मार्क के नाम को भी किया अंग्रेजी में समराइज
Hindi Medical Book Launch in Bhopal आगे मुख्यमंत्री ने अपने अंग्रेजी की समस्या को बताते हुए कहा कि, देश में अंग्रेजी का शुरूर इस कदर चढ़ा है कि शहर के चिंह स्थानों के नाम को भी अंग्रेजी में शॉर्ट कर दिया हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उदहरण देते हुआ कहा कि बताइए, तात्या टोपे नगर को टीटी नगर कहते हैं। गांधी मेंडिकल कॉलेज को जीएमसी कहते हैं। लेकिन फिर भी उद्धार नहीं हो पाया है। आगे सीएम ने कहा इसिलिए मातृ भाषा हिंदी में, हमने मडिकल की पढ़ाई को शुरु कर के प्रदेश के युवाओं को अंग्रेजी के बोझ से बचाया हैं।

Facebook



