MP Budget Session 2025: इस दिन से शुरू होगा मध्यप्रदेश का बजट सत्र, जानें क्या है मोहन सरकार की तैयारी
MP Budget Session 2025: इस दिन से शुरू होगा मध्यप्रदेश का बजट सत्र, जानें क्या है मोहन सरकार की तैयारी
MP Budget Session 2025। Photo Credit: IBC24 File Image
MP Budget Session 2025: भोपाल। मध्यप्रदेश का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। 12 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण और 13 मार्च को बजट प्रस्तुत हो सकता है।
Read More: Ration Card KYC Latest Update : राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा.. इन लोगों को भी फर्जी तरीके से मिल रहा अनाज, प्रशासन ने दिए KYC के आदेश
बता दें कि, मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर सत्र बुलाने की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय आज-कल में जारी कर सकता है। वहीं, 31 मार्च के पहले बजट अधिसूचित किया जाएगा। बता दें कि, यह मोहन यादव सरकार का दूसरा पूर्ण बजट होगा।
Read More: UPI Payment Refund: गलती से दूसरे अकाउंट में हो गया है पेमेंट? इस नंबर पर करें शिकायत, वापस मिल जाएगा पूरा पैसा
बता दें कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट 3 जुलाई 2024 को प्रस्तुत किया था। यह वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 3,65,067 करोड़ रुपये का था। जो कि वर्ष 2023-24 के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक था।
No products found.
Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



