CM Mohan Yadav Security Lapse: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच घुसी कार, पुलिस ने रोका तो..

CM Mohan Yadav Security Lapse: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच घुसी कार, सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date: June 20, 2025 / 08:04 AM IST
,
Published Date: June 20, 2025 7:54 am IST
CM Mohan Yadav Security Lapse: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच घुसी कार, पुलिस ने रोका तो..
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक
  • भोपाल की वीआईपी रोड पर सीएम के काफिले के बीच घुसी कार
  • सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

CM Mohan Yadav Security Lapse: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि, भोपाल की वीआईपी रोड पर सीएम के काफिले के बीच एक कार घुस गई।

Read More: PM Awas Yojana: पीएम अवास योजना पर बड़ा अपडेट.. आज इतने हजार परिवारों को मिलेगी पहली किस्त, PM मोदी सौंपेंगे मकान की चाबी

हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा होते-होते रह गया। काफिले के बीच घुसी कार को ट्रैफिक पुलिस ने साइड में रोका, इसी वक्त युवक मौके से उतरकर भाग निकला। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, कार में बैठे युवक नशे में थे।

Read More: Charan Paduka Yojana: योग दिवस पर ‘मोदी की गारंटी’ का एक और वादा पूरी करेगी साय सरकार, इतने लाख परिवार की महिलाओं को मिलेगा लाभ 

CM Mohan Yadav Security Lapse: बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक हुई हो। इससे पहले सीएम यादव के उज्जैन दौरे के दौरान भी एक युवक ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर सीएम के पास पहुंचने की कोशिश की थी। दरअसल, सीएम महाकाल मंदिर के पास रुद्रसागर क्षेत्र में बने सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस दौरान काफी लोग वहां मौजूद थे। भारी सुरक्षा बल तैनात होने के बाद भी एक युवक सीएम का घेरा तोड़कर उनके पास जाने की कोशिश कर रहा था। युवक के गले में एक आईडी कार्ड लटका था और हाथ में वॉकी-टॉकी भी था।

सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में क्या चूक हुई?

भोपाल की वीआईपी रोड पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के बीच अचानक एक कार घुस गई, जो सुरक्षा प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन है।

क्या किसी को चोट लगी या कोई नुकसान हुआ?

नहीं, कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया।

कार में कौन लोग सवार थे और क्या वे पकड़े गए?

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार में सवार युवक नशे की हालत में थे। जब कार को रोका गया, तो एक युवक मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश अभी जारी है।