MP Assembly Election 2023: चुनावी साल में भाजपा को बड़ा झटका, कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का थामा दामन, पीसीसी चीफ ने दिलाई सदस्यता
Many BJP leaders join congress कई भाजपा नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता, कमलनाथ ने कई नेताओं को कांग्रेस में शामिल कराया
Many BJP leaders join congress
Many BJP leaders join congress: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले डदल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज एमपी बीजेपी को बड़ी झटका लगा है। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने आज कांग्रेस की सदस्यता ज्वाइन कर ली है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज प्रदेश कार्यालय में सभी को पार्टी की जसदस्यता दिलाई।
इन लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ
1. भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार
2. चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र
3. वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी
4. छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी
5. अरविंद धाकड़ शिवपुरी
6. सुश्री अंशु रघुवंशी गुना
7. डॉ केशव यादव भिंड
8. डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे
9. महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम

Facebook



