MLA Kamlesh Shah join BJP: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका... बेहद करीबी विधायक बीजेपी में शामिल |MLA Kamlesh Shah join BJP

MLA Kamlesh Shah join BJP: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका… बेहद करीबी विधायक बीजेपी में शामिल

MLA Kamlesh Shah join BJP: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका... बेहद करीबी विधायक बीजेपी में शामिल

Edited By :   Modified Date:  March 29, 2024 / 05:16 PM IST, Published Date : March 29, 2024/5:05 pm IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। बता दें प्रदेश में चार चरणों में मतदान होने हैं। ऐसे में दल-बदल का सिलसिला और बढ़ने लगा है। इसी बीच छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनसे साथ हर्रई की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माधवी शाह, जिला पंचायत सदस्य केशर नेताम ने भी भाजपा ज्वाइन की।

Read more: Lok Sabha Chunav 2024: एक ही दिन में कांग्रेस को झटके पर झटका… जिला पंचायत के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष भाजपा में शामिल

बता दें कि कमलेश शाह तीन बार के विधायक हैं। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने सीएम आवास पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ली है। वहीं, कमलेश शाह के शामिल होने पर पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, कि पीएम मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हुए हैं। कमलेश शाह तीन बार के विधायक हैं। बीजेपी में वो आए उसके लिए उनका स्वागत है।

Read more: Small Saving Schemes Update: PPF और सुकन्या समृद्धि जैसे स्मॉल सेविंग स्कीम पर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोट‍िफ‍िकेशन 

कमलेश शाह ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा, कि कांग्रेस में लगातार नकुलनाथ द्वारा आदिवासियों का अपमान किया जा रहा है। कांग्रेस में रहकर अमरवाड़ा क्षेत्र का विकास करना संभव नहीं रह गया है। छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ चुने हुए जनप्रतिनिधियों, आदिवासी समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं। डबल इंजन की सरकार के साथ क्षेत्र का विकास करने और आदिवासी समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

Read more: Gold Silver Price Today: 68 हजार रुपए के पार पहुंचा सोना, चांदी के भी बढ़े तेवर, देखें आज का ताजा रेट 

छिंदवाड़ा लोकसभा का विकास स्थानीय व्यक्ति को सांसद बनाए बगैर नहीं हो सकता, इसलिए विवेक बंटी साहू को जिताकर संसद भेजना जरूरी है। नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की डबल इंजन सरकार से क्षेत्र में उद्योग, रोजगार, सिंचाई के डेम, सड़कें बनाकर विकास कराएंगे। उन्होंने कहा मोदी की गारन्टी के साथ छिंदवाड़ा से भाजपा का सांसद बनना तय है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers