MP Congress Vachan Patra For Caste Census: कांग्रेस ने खोला चुनावी पिटारा, वचन पत्र जारी कर जातिगत जनगणना किया ऐलान…
MP Congress Vachan Patra For Caste Census प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
MP Congress Vachan Patra For Sports
MP Congress Vachan Patra For Caste Census: भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कमलनाथ ने कहा कि वचनपत्र के लिए 9 हजार से अधिक सुझाव मिले, पूरे प्रदेश के वचनपत्र के लिए लोगों ने सुझाव दिया और पोस्टकार्ड तक भेजे। कमलनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने भी कांग्रेस के लिए वचन पत्र के लिए सुझाव भेजा उन सभी का आभार।
कमलनाथ ने कहा कि आज हम अपना वचन पत्र जारी किए। इसमें सभी वर्गोें के लिए अलग अलग वचन पत्र भी बनाए गए हैं। कमलनाथ ने कहा कि मुझे कई संगठनों, आम जनता से सुझाव मिले, डाक से भी सुझाव आएं,9 हजार सुझाव आएं। आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों को शामिल किया गया है। इसी के साथ उन्होने कहा कि इस बार कांग्रेस का नारा दिया “कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी”। इस वचन पत्र के साथ 7 वर्गों के लिए अलग से पेपर बनाया है, उसे भी जारी किया गया।
इसके साथ ही कांग्रेस वचन पत्र में कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में जातिगत जनगणना कराएंगे। शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।
कमलनाथ ने वचन पत्र जारी कर किया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो और पीडीएफ…
मध्यप्रदेश कांग्रेस का वचन पत्र 2023 by ishare digital on Scribd

Facebook



