MP News: जीतू पटवारी के भाइयों पर FIR का मामला गरमाया, कांग्रेस ने PHQ पहुंचकर की निष्पक्ष जांच की मांग

जीतू पटवारी के भाइयों पर FIR का मामला गरमाया...MP News: The matter of FIR against Jeetu Patwari's brothers heated up, Congress reached PHQ

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 05:09 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 05:09 PM IST

MP News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल - जीतू पटवारी के भाइयों पर FIR होने का मामला
  • मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा PHQ
  • नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

भोपाल: MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। जीतू पटवारी के भाइयों पर दर्ज हुई FIR को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। इसी को लेकर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय पहुंचा।

Read More : Jabalpur Love Affair: शादी से इनकार किया तो प्रेमी बना हैवान! 3 साल की बेटी के सामने महिला को दे दी दर्दनाक मौत

MP News: कांग्रेस ने FIR को गलत और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि इससे जीतू पटवारी के परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। उमंग सिंघार ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। इस मामले पर उमंग सिंघार ने कहा कि अखिल भारतीय यादव समाज पब्लिक ट्रस्ट में केवल यादव समाज के लोग ही हैं और फर्जीवाड़े का जो मामला बताया जा रहा है वह आधारहीन है। उन्होंने कहा कि भरत पटवारी, नाना पटवारी और कांग्रेस नेता सदाशिव यादव के नाम जानबूझकर FIR में शामिल किए गए हैं और इन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ट्रस्ट से जुड़े कुल 6 सदस्यों में से 4 का संबंध भाजपा से और 2 का कांग्रेस से है।

Read More : Raipur Crime News: राजधानी में हाई-टेक चोरी! रिलायंस डिजिटल से 17 iPhone और Apple Watch उड़ाए, CCTV में कैद हुई वारदात

MP News: इसी दौरान मंत्री विजय शाह से जुड़े एक अन्य मामले पर SIT द्वारा और समय मांगे जाने और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर भी उमंग सिंघार ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा की यदि SIT समय मांग रही है तो यह सरकार की ओर से जांच को प्रभावित करने का संकेत है। सरकार गवाहों को पलटवाने की तैयारी कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के साथ आंख मिचौली खेली जा रही है। सिंघार ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में कोई भी किसी का अपमान करे विशेषकर भाजपा के लोग, तो उन्हें देशद्रोही नहीं कहा जाएगा न ही उन पर कोई कार्रवाई होगी। यह एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत है।

"जीतू पटवारी FIR मामला" किस ट्रस्ट से जुड़ा है?

यह मामला अखिल भारतीय यादव समाज पब्लिक ट्रस्ट से जुड़ा है, जिसमें धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं।

"FIR में जीतू पटवारी के भाई" कौन-कौन शामिल हैं?

FIR में भरत पटवारी, नाना पटवारी और सदाशिव यादव का नाम शामिल है।

"उमंग सिंघार का बयान" इस मामले में क्या है?

उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि यह कांग्रेस नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश है।

"SIT और विजय शाह मामला" पर कांग्रेस का आरोप क्या है?

कांग्रेस का आरोप है कि SIT द्वारा समय मांगना सरकार की ओर से जांच को प्रभावित करने और गवाहों को पलटवाने की कोशिश का संकेत है।

"जीतू पटवारी FIR विवाद" में भाजपा का क्या संबंध बताया गया है?

कांग्रेस का दावा है कि ट्रस्ट के 6 में से 4 सदस्य भाजपा से संबंधित हैं, जिससे पूरे मामले में भाजपा की भूमिका पर सवाल उठे हैं।