Publish Date - May 28, 2025 / 02:37 PM IST,
Updated On - May 28, 2025 / 02:37 PM IST
Raipur Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर- राजधानी रायपुर में चोरों के हौंसले बुलंद...
दो दिन में दूसरी बड़ी चोरी की वारदात को दिया अंजाम...
रिलायंस डिजिटल स्टोर से 17 आई फोन प्रो 16 समेत एप्पल वॉच चोरी...
रायपुर: Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। महज दो दिनों के भीतर दूसरी बड़ी चोरी की वारदात सामने आ रही हैं। ताजा मामला जीई रोड स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर का है जहां बीती रात चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया।
Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्टोर से आईफोन 15 प्रो और 16 अन्य मॉडल्स सहित कुल 17 आईफोन और कई एप्पल वॉच चुरा ली हैं। चोरी गए इन सामानों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
Raipur Crime News: पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें चोरों की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। घटना की सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।