MP Vidhansabha Monsoon Session 2025: विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज, कानून-व्यवस्था से लेकर विधेयकों पर हंगामेदार बहस के आसार
MP Vidhansabha Monsoon Session 2025: विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज, कानून-व्यवस्था से लेकर विधेयकों पर हंगामेदार बहस के आसार
MP Vidhansabha Monsoon Session 2025/Image Source: IBC24
- विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज,
- कानून व्यवस्था और विधेयकों पर रहेगा फोकस,
- कई अहम प्रस्ताव होंगे पेश,
भोपाल: Bhopal News: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है, जो कई महत्वपूर्ण विधायी गतिविधियों और राजनीतिक बहसों के लिहाज़ से बेहद अहम रहने वाला है। सत्र की शुरुआत परंपरागत रूप से प्रश्नोत्तर काल से होगी जिसमें विभिन्न विषयों पर सरकार से सवाल पूछे जाएंगे। MP Vidhansabha Monsoon Session 2025
MP Vidhansabha Monsoon Session 2025: उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आज सदन में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पटल पर रखेंगे। साथ ही वे मध्यप्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक के पुनः स्थापन की अनुमति का प्रस्ताव भी प्रस्तुत करेंगे। वन मंत्री विजय शाह परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड का प्रथम प्रतिवेदन और द्वितीय वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखेंगे। शहरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का 9वां वार्षिक प्रतिवेदन (वर्ष 2023-24) पटल पर प्रस्तुत करेंगे।
MP Vidhansabha Monsoon Session 2025: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएंगे और इस संबंध में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। माना जा रहा है कि वे हाल की आपराधिक घटनाओं और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर सरकार से जवाब तलब कर सकते हैं। श्रम मंत्री पहलाद पटेल श्रम विधियां संशोधन विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत करेंगे।

Facebook



