MP Vidhansabha Monsoon Session 2025: विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज, कानून-व्यवस्था से लेकर विधेयकों पर हंगामेदार बहस के आसार

MP Vidhansabha Monsoon Session 2025: विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज, कानून-व्यवस्था से लेकर विधेयकों पर हंगामेदार बहस के आसार

MP Vidhansabha Monsoon Session 2025: विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज, कानून-व्यवस्था से लेकर विधेयकों पर हंगामेदार बहस के आसार

MP Vidhansabha Monsoon Session 2025/Image Source: IBC24

Modified Date: July 31, 2025 / 07:01 am IST
Published Date: July 31, 2025 7:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज,
  • कानून व्यवस्था और विधेयकों पर रहेगा फोकस,
  • कई अहम प्रस्ताव होंगे पेश,

भोपाल: Bhopal News: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है, जो कई महत्वपूर्ण विधायी गतिविधियों और राजनीतिक बहसों के लिहाज़ से बेहद अहम रहने वाला है। सत्र की शुरुआत परंपरागत रूप से प्रश्नोत्तर काल से होगी जिसमें विभिन्न विषयों पर सरकार से सवाल पूछे जाएंगे। MP Vidhansabha Monsoon Session 2025

Read More : राजधानी के होटल में दम घुटने से सीए की मौत, आत्महत्या के लिए ऑनलाइन खरीदा था हीलियम सिलेंडर, सुसाइड नोट पढ़कर सब हैरान

MP Vidhansabha Monsoon Session 2025: उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आज सदन में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पटल पर रखेंगे। साथ ही वे मध्यप्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक के पुनः स्थापन की अनुमति का प्रस्ताव भी प्रस्तुत करेंगे। वन मंत्री विजय शाह परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड का प्रथम प्रतिवेदन और द्वितीय वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखेंगे। शहरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का 9वां वार्षिक प्रतिवेदन (वर्ष 2023-24) पटल पर प्रस्तुत करेंगे।

 ⁠

Read More : आज इन राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत.. नए कार्यों में अपनों का मिलेगा सहयोग, आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत

MP Vidhansabha Monsoon Session 2025: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएंगे और इस संबंध में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। माना जा रहा है कि वे हाल की आपराधिक घटनाओं और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर सरकार से जवाब तलब कर सकते हैं। श्रम मंत्री पहलाद पटेल श्रम विधियां संशोधन विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत करेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।