पिछड़ा वर्ग आयोग के एक साल पूरे होने पर अध्यक्ष ने जारी किया रिपोर्ट, पूर्व सीएम को ठहराया दोषी

Speaker Gaurishankar Bisen's statement: पिछड़ा वर्ग आयोग के एक साल पूरे होने पर अध्यक्ष ने जारी किया रिपोर्ट, पूर्व सीएम को ठहराया दोषी

पिछड़ा वर्ग आयोग के एक साल पूरे होने पर अध्यक्ष ने जारी किया रिपोर्ट, पूर्व सीएम को ठहराया दोषी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: September 9, 2022 4:48 pm IST

Speaker Gaurishankar Bisen’s statement: भोपाल। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का आयोग के एक साल होने पर बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश पर आयोग ने अपनी फर्स्ट रिपोर्ट पेश की है। निकाय चुनाव की देरी पर पूर्व सीएम कमलनाथ को दोषी बताया है। जिसके बाद सामाजिक स्थिति का अध्ययन करने सर्वे-शोध किया जा रहा। इसके बाद ओबीसी के आर्थिक उन्नयन के लिए शैक्षिक संस्थाओं और शासकीय, निजी सेवाओं में पिछले वर्षों के आरक्षण के लिए सरकार को सुझाव दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राहुल बोले- देश में दो अलग दृष्टिकोणों के बीच लड़ाई जारी रहेगी

नहीं लड़ूंगा चुनाव

Speaker Gaurishankar Bisen’s statement: मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने 2023 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा। पार्टी चाहे तो बेटी मौसम को टिकट दे सकती है। पार्टी जिसे टिकट देगी, उसको जिताने का काम करेंगे। पार्टी बेटी को टिकट देगी, तो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा। पार्टी बेटी को टिकट नहीं देगी, तब भी बालाघाट सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा। पार्टी की जो इच्छा होगी पार्टी तय करेगी। बालाघाट से बीजेपी के विधायक गौरीशंकर बिसेन वर्तमान में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...