Power Cut Latest News: राजधानी के 50 इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली.. 6 घंटो तक ठप्प रहेगा जनजीवन, अभी निपटा लें काम

Power Cut Latest News: राजधानी के 50 इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली.. 6 घंटो तक ठप्प रहेगा जनजीवन, अभी निपटा लें काम

Power Cut in Bhopal for 6 Hours || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 17, 2025 / 08:59 am IST
Published Date: April 17, 2025 8:59 am IST

Power Cut in Bhopal for 6 Hours: भोपाल: गर्मी का कहर झेल रहे भोपालवासियों को आज बिजली कटौती की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के 50 से अधिक इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Read More: Murshidabad Violence SIT Investigation: 9 सदस्यों वाली SIT करेगी मुर्शिदाबाद दंगो की जांच.. मारे गये लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रु का मुआवजा भी

कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी, जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर दोपहर के समय जब गर्मी अपने चरम पर होती है।

 ⁠

बिजली कटौती का समय और प्रभावित इलाके:

सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक

  • कमला नगर
  • बापू नगर
  • ऋषि परिसर
  • वैशाली नगर

सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक

  • सनखेड़ा
  • राज हर्ष ए सेक्टर
  • बांसखेड़ी
  • सिटी विस्तार कॉलोनी

सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक

  • ग्लोबल पार्क सिटी
  • संत आसाराम फेस-3
  • कंट्री स्काई

सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक

  • फिरदौस नगर
  • शीतला नगर
  • निशातपुरा
  • सरदार नगर
  • नारियल खेड़ा

Read More: Murshidabad Violence SIT Investigation: 9 सदस्यों वाली SIT करेगी मुर्शिदाबाद दंगो की जांच.. मारे गये लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रु का मुआवजा भी

Power Cut in Bhopal for 6 Hours: बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कटौती आवश्यक रखरखाव और लाइन सुधार कार्य के लिए की जा रही है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे इस अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था रखें और अत्यधिक बिजली उपभोग से बचें।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown