Sidhi Rape Case: ‘सीधी’ में उलटी हरकत… ‘रेप’ पर रण तेज! कब से चल रहा था छात्रवृत्ति का लालच देकर दुष्कर्म का खेल?

Sidhi Rape Case: 'सीधी' में उलटी हरकत... 'रेप' पर रण तेज! कब से चल रहा था छात्रवृत्ति का लालच देकर दुष्कर्म का खेल?

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 09:37 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 09:37 PM IST

भोपाल। 7 छात्राओं के साथ दुष्कर्म के मामले ने सीधी को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है। आरोपी एक एप के जरिए महिला की आवाज में फोन करते और स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर छात्राओं से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते थे, जिसके बाद मामले में कई और लोगों के इससे जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है, जबकि SIT का गठन कर सरकार बुलडोजर वाली कार्रवाई की तैयारी में है।

Read More: सीधी में 7 आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म! अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बताई वारदात की पूरी कहानी 

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी लड़कियो के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर आरोपी मोबाइल एप के जरिए आवाज बदलते थे। आदिवासी कॉलेज की छात्राओं को महिला की आवाज में स्कॉलरशिप का झांसा देते थे फिर उन्हें सुनसान जगह पर बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सभी लड़कियां आदिवासी वर्ग की हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट भी किया है।

Read More: ‘पड़ोसी ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार’..! दो महीने से कर रहा था शारीरिक शोषण, प्रेग्नेंट होने के बाद हो गया ये कांड 

उमंग सिंघार ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन विधायकों का एक दल गठित कर मौके पर भेजने का दावा किया है, जबकि कमलनाथ ने भी X पोस्ट करते हुए सरकार को आदिवासी विरोधी बता दिया और आदिवासी बच्चों को सुरक्षा देने की भी मांग की। कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस घटना के खुलासे के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने SIT जांच के निर्देश दिए हैं। जांच की कमान महिला DSP को सौंपी गई है।

Read More: Crime News : ‘मां के बाहर जाते ही पिता ने उठाया फायदा’..! कमरे में लेजाकर बेटियों के साथ किया ये गंदा काम, पिछले चार साल से मिटा रहा था हवस 

इधर पुलिस के मुताबिक, पीड़िताओं की संख्या और भी अधिक हो सकती है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। कुछ दिन पहले सीधी पेशाबकांड के चलते यहां बीजेपी की किरकिरी हुई थी और अब 7 छात्राओं से दुष्कर्म के मामले के सामने के बाद कांग्रेस को प्रशासन और सरकार पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िताओं की संख्या और भी अधिक हो सकती है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp