Reported By: Santosh Sharma
,Bihar Rape Case। Image Credit: IBC24 File Image
Father had Sex with Daughters : अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर के बहादुरपुर कस्बे के थाने में बीते गुरुवार को दुष्कृत्य का एक प्रकरण दर्ज हुआ था। हैरानी की बात है कि इस प्रकरण में पीड़ित नाबालिग बेटियों ने अपने ही पिता पर दुष्कृत्य करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों बेटियां मां के साथ पुलिस थाने में पहुंची थीं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर न केवल प्रकरण दर्ज किया बल्कि तुरंत ही उसे गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है।
Father had Sex with Daughters : आपको बता दे की मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला गुरुवार को बहादुरपुर पुलिस थाने में एक महिला दो बेटियों के साथ पहुंची थी। जैसे ही उसने अपनी कहानी सुनाई तो थाना प्रभारी दंग रह गए। उन्होंने बताया कि महिला की 17 वर्षीय बेटी का कहना था कि करीब चार वर्ष पहले वह अकेली घर पर थी तो उसके पिता ने उसके साथ जबरन दुष्कृत्य की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद यह सिलसिला लगातार चलता रहा। जब भी पिता को मौका मिलता तो वह जबरन डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था।
बीती 21 मई को वह अपनी मां के साथ वैवाहिक समारोह में बाहर गई थी, लौटकर आई तो 14 वषीर्य बहन ने बताया कि पिता ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है। इसके बाद तीनों मां-बेटियों ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत करने का फैसला कर आरोपी को उसके कृत्य की सजा दिलाने की ठान ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।