#IBC24MINDSUMMIT : ‘सिंधिया परिवार के पैर हमेशा जमीन पर ही हैं, चाहे जिम्मेदारी हवा की मिले या सैटेलाइट की’ जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कही ये बात

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ में चर्चा करते हुए कहा कि, सिंधिया परिवार के पैर हमेशा जमीन पर रहते हैं। जनता का जो संबंध है वो हमारी सबसे बड़ी पूंजी है

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 08:46 PM IST

Jyotiraditya Scindia In IBC24 Mind Summit 2024. Image Credit : IBC24

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT : अपनी बायोपिक के बारे में खुद विवेक तन्खा को नहीं थी जानकारी? जानिए क्या बोले राज्यसभा सांसद 

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से IBC24 एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने बड़े और तीखे सवाल किए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ में चर्चा करते हुए कहा कि, सिंधिया परिवार के पैर हमेशा जमीन पर रहते हैं। जनता का जो संबंध है वो हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और वही हमारी जीवन रेखा है। इसी के आधार पर हम जनसेवा के पद पर चलते रहते हैं। मेरी जिम्मेदारी कुछ भी हो, लेकिन मेरे पैर हमेशा जमीन पर रहते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp