Today Live News and Updates 9th July 2025: लोकतंत्र की मज़बूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची जरूरी, चुनाव आयोग का ऐलान
Today Live News and Updates 9th July 2025: लोकतंत्र की मज़बूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची जरूरी, चुनाव आयोग का ऐलान
Bihar Election 2025 Date: बिहार चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस / Image: File
Today Live News and Updates 9th July 2025: लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए शुद्ध मतदाता सूची अनिवार्य है। बिहार के मतदाताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी के परिणामस्वरूप, बिहार में चल रहे जनगणना फ़ॉर्मों में से 57% से अधिक का सफलतापूर्वक संग्रह हो पाया है। अभी भी 16 दिन शेष हैं: चुनाव आयोग
“भारत का चुनाव आयोग भारत के मतदाताओं के साथ था, है और हमेशा रहेगा” – ज्ञानेश कुमार, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
नामीबिया:भारत और नामीबिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखा की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह और मैंने आज अपनी वार्ता के दौरान भारत-नामीबिया संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की। डिजिटल प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में सहयोग हमारी चर्चाओं में प्रमुखता से शामिल रहा। हमने व्यापार, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में संबंधों को कैसे बढ़ावा दिया जाए, इस पर भी चर्चा की। प्रोजेक्ट चीता में नामीबिया द्वारा दी गई सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
#WATCH विंडहोक, नामीबिया: भारत और नामीबिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/3jYH3KGBBg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में 9 इनामी समेत 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया गया कि,इन नक्सलियों पर कुल 28 लाख रुपये का इनाम था। लोन वर्राटू अभियान के तहत1 हजार से ज़्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
Today Live News and Updates 9th July 2025: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में आज कैबिनेट की अहम् बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सरकार के सभी मंत्री, मुख्य सचिव समेत सभी विभागों के सचिवों की मौजूदगी रही। आज की इस बैठक में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है।
Madhya Pradesh Cabinet Meeting Today
Today Live News and Updates 9th July 2025: जानकारी के मुताबिक़ यह बैठक भोपाल स्थित मंत्रालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जानकारी के मुताबिक मूंग खरीदी के लिए मार्कफेड के 3500 करोड़ का कर्ज लेने, सरकार द्वारा कर्ज की गारंटी लेने, तय लक्ष्य से अधिक खरीदी गई मूंग का नुकसान भी सरकार वहन करने, कमजोर जनजातीय समूह वाले क्षेत्रों में 66 नए आंगनबाड़ी केंद्र शुरू करने और ऊर्जा विभाग के 200 अनुपयोगी पदों को समाप्त करने के प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में लाये जायेंगे।

Facebook



