कांग्रेस प्रत्याशी के भाई समेत तीन अधिकारियों का ट्रांसफर, चुनाव आयोग ने तत्काल हटाने का दिया आदेश, जानें क्या है वजह

MP News: कांग्रेस प्रत्याशी के भाई समेत तीन अधिकारियों का ट्रांसफर, चुनाव आयोग ने तत्काल हटाने का दिया आदेश, जानें क्या है वजह!

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 10:40 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 10:41 PM IST

भोपाल: MP News मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव के बड़े भाई विनोद कुमार श्रीवास्तव (SDO PWD) सहित मध्य प्रदेश में टोटल तीन अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं।

Read More: Kawasi Lakhma on Mahatari Vandan Yojana: 1 हजार में तो गुड़ाखू और चेप्टी भी नहीं आएगा… महतारी वंदन पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कही ये बातें 

MP News इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त वित्त गुणवंत सेवतकर (सन 2020 से एक ही पद पर पदस्थ) और तीसरे नंबर पर हंस कुमार झिंझोर थाना प्रभारी यातायात जिला बुरहानपुर (एक ही जिले में 6 साल से अधिक) के नाम शामिल हैं।

Read More: भाजपा के 10 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने पहले ही टेक दिए घुटने, जानिए पूरा मामला 

क्या है तत्काल ट्रांसफर की वजह

चुनाव आयोग द्वारा तीन अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफर करने की वजह भी सामने आई है। चुनाव आयोग ने जिन तीन अधिकारियों को ट्रांसफर किया है, उनमें भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव के भाई का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही आयोग ने भोपाल नगर निगम में 2020 से लगातार काम कर रहे वित्त अपर आयुक्त गुणवंत सेवतकर का और 6 सालों से बुरहानपुर के यातायात थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोर का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो