SarkarOnIBC24: ‘दीदी’ ने दी ‘इंडिया’ को टेंशन! चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी के ऐलान ने किया हैरान

Lok Sabha Chunav 2024: 'दीदी' ने दी 'इंडिया' को टेंशन! चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी के ऐलान ने किया हैरान

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 12:13 AM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 12:13 AM IST

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के चरण जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे है। नई सरकार को लेकर कवायद शुरू हो गई है। बीजेपी का दावा है कि पीएम मोदी हैट्रिक लगाने वाले हैं। वहीं विपक्षी नेता इंडिया गठबंधन के बैनर तले 10 साल बाद सत्ता में वापसी का सपना दे रहे हैं। इसी बीच TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया अलायंस की सरकार बनने पर बाहर से समर्थन का ऐलान कर हैरान कर दिया है।

Read More: Congress Headquarters Ka Vastu Dosh : ठीक नहीं कांग्रेस मुख्यालय का वास्तु दोष, नहीं मिल पा रहा सत्ता का सुख, सलाहकारों ने दिए सुझाव 

Lok Sabha Chunav 2024 देश में लोकसभा चुनाव का ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो 4 जून को आने वाले नतीजों से ही साफ होगा। लेकिन उससे पहले इंडिया गठबंधन में नई सरकार को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। ममता बनर्जी ने बुधवार को एक चुनावी रैली के दौरान इंडिया अलायंस की सरकार बनने की स्थिति में बाहर से समर्थन का एलान कर सबको चौका दिया।

Read More: Madhavi Raje Scindia Death: पंचतत्व में विलीन हुई राजमाता माधवी राजे सिंधिया, बेटे ज्योतिरादित्य ने दी मुखाग्नि

खास बात ये है कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। लेकिन TMC बंगाल में अकेले चुनाव लड़ रही हैं। चुनाव के मोर्चे पर बीजेपी ही नहीं बल्कि लेफ्ट और कांग्रेस से भी उन्हें मुकाबला करना है। इसी के चलते कांग्रेस और TMC में आए दिन तकरार देखने को मिल रही है। ममता के ताजा पॉलिटिकल स्टैंड पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तंज कसा है

Read More: Swati Maliwal Case: FIR के बाद मेडिकल के लिए एम्स पहुंची स्वाति मालीवाल, लिखित शिकायत में पुलिस से बोली- ड्राइंग रूम में विभव ने मेरे साथ… 

दूसरी ओर कांग्रेस को छोड़ इंडिया गठबंधन के बाकी दल ममता के स्टैंड को लेकर ज्यादा परेशान नहीं है। उद्धाव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राऊत का कहना है कि ममता दीदी हमारी तरह तानाशाही के खिलाफ लड़ रही हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो सरकार के अंदर रहे या बाहर। वहीं ममता बनर्जी के ताजा रुख से बीजेपी को इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधाने का मौका मिल गया है। बीजेपी नेता तंज कस रहे हैं कि अभी चुनाव भी संपन्न नहीं हुए हैं और इंडिया गठबंधन की कलह खुलकर सामने आ गई है।

Read More: PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना पर आया बड़ा अपडेट, अब इन अन्नदाताओं को भी मिलेगा योजना का लाभ, खाते में आएंगे दो-दो हजार रुपए 

पीएम मोदी ने भी लगे हाथों यूपी के भदोही में ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर तंज कसा पीएम ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि अखिलेश यादव को ममता बनर्जी से पूछना चाहिए कि वो यूपी के लोगों को बाहरी क्यों कहती हैं।

Read More: CG Naxal News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जनपद सदस्य और सरपंच की हत्या करने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार

ममता बनर्जी बंगाल की सियासत की मंझी हुई खिलाड़ी है। उन्हें केंद्र की सत्ता का भी अच्छा खासा अनुभव है। ममता यूपीए और अटल बिहारी वाजपेयी के दौर की NDA सरकार का हिस्सा रह चुकी हैं। माना जा रहा है कि ममता का बाहर से समर्थन का फैसला इंडिया गठबंधन के बाकी दलों पर दबाव और बंगाल के लिए मोल भाव की कोशिश के चलते उठाया गया है। ममता ये भी उम्मीद कर रही हैं कि बाकी 3 चरणों में होने वाले चुनाव में वो अपने इस रुख से TMC के लिए ज्यादा वोट बटोर सकती हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो