Big action by police, huge amount of cash found during checking

Betul News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में मिले कैश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Betul News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में मिले कैश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Edited By :   Modified Date:  October 18, 2023 / 10:46 AM IST, Published Date : October 18, 2023/10:46 am IST

नंदकिशोर पवार, बेतुल:

Cash Found In Car: बेतूल जिले की मुलताई पुलिस ने नगर के फवारा चौक से एक कार से लगभग 8 से 10 लाख रुपए जब्त किए हैं। एक व्यापारी कार में उक्त राशि लेकर जा रहा था जिसकी सूचना पर मुलताई टीआई प्रज्ञा शर्मा और उनकी टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए राशि जब्त की है। बताया जा रहा है कि मुलताई के अनाज व्यापारी संतोष साहू की कार क्रमांक एमपी 48c 9179 को पुलिस ने फव्वारा चौक पर अचानक रोका और उसकी जांच की तो कार में भारी मात्रा में एक झोले के अंदर पैसा मिला।

Read More: Hatta News: दामाद ने अपनी ही सास के साथ किया ये कांड, इलाके में फैली सनसनी, जाने क्या है मामला

भारी मात्रा में मिले केश

Cash Found In Car: पुलिस ने उक्त राशि जब्त करते हुए इसकी जानकारी जब व्यापारी से मांगी तो उनका कहना था कि पैसा बैंक से निकाल कर ला रहे हैं और उनके व्यापार का पैसा है। इसके सभी कागज उनके पास उपलब्ध है। इधर पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद जानकारी दी जायेगी। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कार में भारी मात्रा में केश मिला है। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए संतोष साहू को कार सहित थाने लाया है। पूछताछ के बाद इस सम्बंध में खुलासा किया जाएगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers