Pravasi Bhartiya Sammelan: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें, बोले- स्वच्छता ही नहीं स्वाद की राजधानी भी है इंदौर
Pravasi Bhartiya Sammelan: वहीं प्रवासी भारतीयों से कहा की एमपी में मां नर्मदा का जल, जंगल, आदिवासी परंपरा यहां बहुत कुछ है, जो आपकी यात्रा को अविश्वमरणी बनाएगा। उज्जैन में भी भव्य महाकाल लोक का विस्तार हुआ है। आप सभी वहां जाएं और महाकाल का आशीर्वाद लें।
Pravasi Bhartiya Sammelan
Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम में उन्होंने सबसे पहले सुरक्षित जाए प्रशिक्षित जाए विषय पर एक विशेष डाक टिकिट जारी किया जिसके बाद प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले कहा की आप सभी को 2023 की मंगलकामनाएं 4 साल के बाद यह सम्मेलन एक बार अपने मूल स्वरूप और भव्यता के साथ हो रहा है। अपनों से आमने सामने की मुलाकात बात का अलग आनंद और महत्व होता है।
वहीं प्रवासी भारतीयों से कहा की एमपी में मां नर्मदा का जल, जंगल, आदिवासी परंपरा यहां बहुत कुछ है, जो आपकी यात्रा को अविश्वमरणी बनाएगा। उज्जैन में भी भव्य महाकाल लोक का विस्तार हुआ है। आप सभी वहां जाएं और महाकाल का आशीर्वाद लें।
वही प्रधानमंत्री ने अपने अंदाज में इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर भी अद्भुत है। लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है ये वो दौर है जो समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है। इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है, इंदौरी नमकीन का स्वाद, साबुदाने की खिचड़ी, कचौरी, समोसे, शिकंजी जिसने भी इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं उतरा जिसने इसे चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा।
वहीं साथ ही 56 दुकान का नाम लेते हुए कहा की 56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही सराफा भी महत्वपूर्ण है, यही वजह है कि लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ स्वाद की राजधानी भी कहते है। यहां के अनुभव आप खुद भी नहीं भूलेंगे और दूसरों को भी अपने देश जाकर बताना नहीं भलेंगे।
Pravasi Bhartiya Sammelan
प्रधानमंत्री ने कहा की दुनिया के इतने अलग-अलग देशों में भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं तो वासुदेव कुटुम्बकम की भावना उसके साक्षात दर्शन कराती है। अलग-अलग क्षेत्रों के लोग मिलते हैं तो एक-भारत, श्रेष्ठ भारत का अहसास भी होता है। दुनिया में जब सबसे अनुशासित और शांतिप्रिय लोगों की चर्चा होती है। तो मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव बढ़ जाता है।
जब हमारा विश्व आकलन करता है तो सशक्त और समर्थ भारत की आवाज सुनाई देती है इसीलिए मैं सभी प्रवासी भारतीयों को विदेशी धरती पर भारत का राष्ट्रदूत यानी ब्रैंड एम्बेस्डर कहता हूं। मोदी ने कहा की इस साल भारत दुनिया के जी-20 समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है, भारत इस जिम्मेदारी को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है। हमारे लिए यह दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है कि ये दुनिया के लिए भारत के अनुभवों से सीखने का अवसर है।
हमें जी-20 केवल एक डिप्लोमेटिक इवेंट नहीं बल्कि जनभागीदारी का आयोजन बनाना है। दुनिया के देश अतिथि देवो भव का दर्शन करेंगे, आप उन्हें बता सकते हैं। इससे उन्हें यहां आने से पहले भारत के महत्व और अपनत्व का अनुभव होगा। जी20 समिट में 200 बैठकें होंगी। अलग-अलग शहरों में जाएंगे। प्रवासी भारतीय उन्हें लौटने पर बुलाए। उनके अनुभव सुने। उनके साथ हमारे बंधन को और मजबूत करने का अवसर बन जाएगा।
इसी बात के साथ उन्होंने अपने संबोधन को समाप्त करते हुए आए हुए राष्ट्रपति व प्रवासी भारतीयों को आभार माना। वहीं इस के बाद कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर लगी स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया।
read more: CNG Price Hike : फिर बढ़ गए सीएनजी के दाम, इन उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका

Facebook



