प्रदेश के एक और नगर परिषद में भाजपा का कब्जा, 15 में से 8 पार्षदों ने दिया पार्टी को समर्थन

प्रदेश के एक और नगर परिषद में भाजपा का कब्जाः BJP captures Jaithari Municipal Council of Anuppur district, Read

प्रदेश के एक और नगर परिषद में भाजपा का कब्जा, 15 में से 8 पार्षदों ने दिया पार्टी को समर्थन

Raipur CG executive of BJP announced

Modified Date: February 11, 2023 / 01:17 pm IST
Published Date: February 11, 2023 1:17 pm IST

अनूपपुर: BJP captures Jaithari Municipal Council  मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर परिषद में भाजपा ने कब्जा कर लिया है। उमंग गुप्ता जैतहरी नगर पालिका के नए अध्यक्ष होंगे। उमंग वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद हैं। उन्हें 15 में से 08 पार्षदों का समर्थन मिला और नगर परिषद के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

Read More : PCC चीफ मोहन मरकाम का जेपी नड्डा पर तंज, अपना राज्य नहीं जीता पाने वाले कर रहे हिन्दू राजनीति की बात

BJP captures Jaithari Municipal Council  गौरतलब है कि जैतहरी नगर परिषद में 20 जनवरी को मतदान हुआ था। 23 जनवरी को यहां मतगणना के बाद परिणाम जारी किए गए थे। 15 वार्ड वाले जैतहरी के 7 वार्डों में भाजपा 6 वार्ड में कांग्रेसी और 2 वार्ड निर्दलीय के खाते में गया है।

 ⁠

Read More : ‘गंदी बात’ स्टार Abha Paul ने उर्फी जावेद को किया फेल, ब्रालेस होकर अखबार से छिपाएं बदन, देखें वीडियो


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।