‘कमलनाथ तो पढ़े लिखे हैं, लेकिन उनके सलाहकार अच्छे नहीं..’ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने साधा निशाना

Gaurishankar Bisen targeted Kamal Nath, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कमलनाथ पर साधा निशाना

‘कमलनाथ तो पढ़े लिखे हैं, लेकिन उनके सलाहकार अच्छे नहीं..’ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने साधा निशाना

BJP MLA Gaurishankar Bisen targeted Kamal Nath

Modified Date: February 2, 2023 / 01:36 pm IST
Published Date: February 2, 2023 1:35 pm IST

BJP MLA Gaurishankar Bisen targeted Kamal Nath: छिंदवाड़ा। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता में पीसीसी चीफ कमलनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कमलनाथ तो पढ़े लिखे हैं, लेकिन उनके सलाहकार अच्छे नहीं है। सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने अपने रिटायर्ड पीएसओ इरशाद मोहम्मद खान को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।

चीन को अधिकार हनन, भारत व ताइवान के प्रति आक्रामकता के लिए जवाबदेह ठहराया जाए : अमेरिकी सांसद

दरअसल, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता में पीसीसी चीफ कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, कि बालाघाट में जो आरटीओ पदस्थ है वह आदिवासी वर्ग से नहीं है। वह जिस वर्ग से है वह मुझे पता है क्योंकि बालाघाट का है। मेरे जूते का लैस जिस युवक ने बांध था उसे भी एसटी वर्ग का बताया गया था, जबकि वह बाल बनाने वाले समुदाय से आता है।

 ⁠

BJP MLA Gaurishankar Bisen targeted Kamal Nath: कमलनाथ जी पढ़े लिखे हैं, लेकिन उनके सलाहकार अच्छे नहीं हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कि हां मैं छिंदवाड़ा से लोकसभा लड़ने के लिए तैयार हूं। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने रिटायर्ड पीएसओ इरशाद मोहम्मद खान जो कि मुस्लिम समुदाय से आते हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाते हुए शाल और फूल माला से स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दौलत सिंह ठाकुर तथा पूर्व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति बिसेन उपस्थित थे ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में