सियासी हलचल के बीच बढ़ सकती है PCC चीफ की मुश्किलें, सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ किया था ये पोस्ट
Jitu Patwari posted wrong video: सियासी हलचल के बीच बढ़ सकती है PCC चीफ की मुश्किलें, सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ किया था ये पोस्ट
Jitu Patwari posted wrong video
भोपाल: Jitu Patwari posted wrong video बच्चों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक पांच बच्चों को डंडे से पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। दरअसल, इस वीडियो को PCC चीफ जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है। जीतू पटवारी ने भाजपा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधते हुए लिखा है कि दिल दहलाने वाला यह दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं।
Jitu Patwari posted wrong video वीडियो को शेयर करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि ‘दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम #दलित हैं। @narendramodi जी, गौर से देख लें कि
@BJP4India द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है! सोचना यह भी होगा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले @DrMohanYadav51 सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं?’
• दोषियों को चिन्हित करें!
• मिसाल बने, ऐसी कार्रवाई करें!
• पूरे दलित समाज से तत्काल माफी मांगे!
अब इस वीडियो को लेकर BJYM ने भ्रामक बताया है और पुलिस को इस मामले में ज्ञापन सौंपा है। साथ ही जीतू पटवारी पर FIR दर्ज करने की मांग की है। इतना ही नहीं भ्रामक वीडियो से शासन, प्रशासन की छवि और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का आरोप भी लगाया है। शिकायत के बाद इस वीडियो को लेकर पुलिस साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों पर IT एक्ट के तहत FIR दर्ज होगी।
दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम #दलित हैं!@narendramodi जी,
गौर से देख लें कि @BJP4India द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम… pic.twitter.com/MZLzvDljV2— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 19, 2024

Facebook



