BJP waved in the election of the chairman After the mayor

मेयर के बाद अब सभापति के चुनावों में भी बीजेपी ने लहराया परचम, 14 में से 13 निकायों में हासिल की जीत

मेयर के बाद अब सभापति के चुनावों में भी बीजेपी ने लहराया परचम : BJP waved in the election of the chairman After the mayor

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : August 5, 2022/11:10 pm IST

भोपालः मध्यप्रदेश के निकायों में सभापति के चुनावों में भी BJP बाजी मार ले गई। 14 में से 13 निकायों में BJP के प्रत्याशी सभापति बने हैं। बीजेपी परिषदों पर कब्जे के बाद खुश है तो वहीं, कांग्रेस गड़बड़ी का आरोप लगा रही है।

Read more : PCC चीफ मोहन मरकाम ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को भेजा तिरंगा, कही ये बड़ी बात….

MP के निकायों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन में मिल रही कामयाबी से बीजेपी बेहद उत्साहित है। बीजेपी 13 निकायों में अपना सभापति बनाने में कामयाब रही है। इस जीत पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। वहीं, कांग्रेस बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है।

Read more : ताजिया निकालने को लेकर दो थाना क्षेत्रों में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मुरैना एसपी पर स्थानीय चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सबलगढ़ के दो पार्षदों पर केस दर्ज करने के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। कांग्रेस भले ही बीजेपी को घेर रही है लेकिन मुरैना नगर निगम में सभापति पर पर कांग्रेस की ही जीत हुई है।