Datia Bus Accident : खरगोन के बाद एक और बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, आधा दर्जन यात्री घायल होने की खबर

खरगोन के बाद एक और बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस! Bus full of passengers overturned in Datia

Datia Bus Accident : खरगोन के बाद एक और बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, आधा दर्जन यात्री घायल होने की खबर
Modified Date: May 9, 2023 / 01:35 pm IST
Published Date: May 9, 2023 12:45 pm IST

दतिया। Datia Bus Accident मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक एक यात्रियों से भरी बस पलटने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्रियों की घायल होने की खबर है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: बातों में फंसाकर खुलवाती थी कपड़े, फिर स्क्रीनशॉट और वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल, पुलिस ने ‘सेक्सटॉर्शन’ गिरोह का किया भंडाफोड़  

Datia Bus Accident सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन और धीरपुरा के पुलिस ने मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले आज ही खरगोन में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 30 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए है। घटना इतना भयानक था कि मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि अस्पताल में 7 लोगों ने दम तोड़ा है।

 ⁠

Read More: khargone bus accident latest update: खरगोन बस दुर्घटना में 15 की मौत, सीएम ने कहा- राज्य सरकार कराएगी घायलों का इलाज 

घटना के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं। वहीं, घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मची हुई है। बस को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे में जख्मी लोग मदद की गुहार लगाते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि ये बस टेमला रोड होते हुए जा रही थी। वहीं, घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोग खुद बस से लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।