बातों में फंसाकर खुलवाती थी कपड़े, फिर स्क्रीनशॉट और वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल, पुलिस ने ‘सेक्सटॉर्शन’ गिरोह का किया भंडाफोड़ 

बातों में फंसाकर खुलवाती थी कपड़े, फिर स्क्रीनशॉट और वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल, Police bust 'sextortion' gang in Delhi, nabs accused from Rajasthan's Bharatpur

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 11:18 PM IST,
    Updated On - May 9, 2023 / 07:14 AM IST

नई दिल्ली : Police bust ‘sextortion’ gang in Delhi दिल्ली पुलिस ने एक ‘सेक्सटॉर्शन’ गिरोह का भंडाफोड़ किया है और निजी बातचीत एवं वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी देकर कई लोगों से सात लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शाहदरा निवासी 27 वर्षीय व्यक्ति ने आरोप लगाया कि मार्च में उसे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आया। उन्होंने कहा कि कॉल उठाने पर, उसने एक महिला को अश्लील हरकत करते देखा।

Read More : PBKS Vs KKR : रसेल के बाद आखिरी गेंद पर रिंकू का धमाल, चौका लगाकर KKR को दिलाई धमाकेदार जीत 

Police bust ‘sextortion’ gang in Delhi पुलिस ने कहा कि इस शख्स को कुछ लोगों की ओर से उगाही के लिए फोन आने लगे और उन्होंने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया था। उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्हें पैसा नहीं दिया गया तो वे शिकायतकर्ता की निजी तस्वीरों को ऑनलाइन साझा कर देंगे। इसके बाद पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल दो लाख रुपये स्थानांतरित किए। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीणा ने कहा कि कॉल रिकॉर्ड और बैंक विवरण का पता लगाने के बाद, पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर में छापा मारा और मुख्य आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, वसीम ने कहा कि उसके गिरोह के सदस्य लोगों को व्हाट्सऐप पर कॉल करते थे और दूसरे फोन पर अश्लील वीडियो चलाते थे।

Read More : छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग को मिला स्कॉच सिल्वर अवार्ड, सीएम भूपेश और मंत्री उमेश पटेल ने दी बधाई और शुभकामनाएं

डीसीपी ने कहा कि फिर वे उस कॉल का स्क्रीनशॉट ले लेते थे जिसमें दिख रहा होता था कि पीड़ित दूसरी तरफ चलाए जा रहे वीडियो को देख रहा है और बाद में उसी स्क्रीनशॉट से उन्हें परेशान करते थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पश्चिम बंगाल से सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदे थे। पुलिस ने कहा कि मेवात स्थित साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत इस साल यह 12वीं गिरफ्तारी है।